Contact Form

Name

Email *

Message *

Labels

Pages

Skip to main content
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Heart Blockage Symptoms in Hindi | हृदय ब्लॉकेज के लक्षण

Heart Blockage Symptoms in Hindi: आज हम हार्ट ब्लॉकेज क्या होता है उससे क्या नुक्सान होता है और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में मैं जानेगे।

Heart Blockage Symptoms in Hindi
Heart Blockage Symptoms in Hindi

हार्ट ब्लाकिज क्या है | What is heart blockage?

तो सबसे पहले हम ये जन लेते हैं की हार्ट ब्लाकिज क्या होता है तो आपको बतडु की हार्ट ब्लाकिज एक हार्ट के रक्तप्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुवों की वजह से धमनी या नसों मैं ब्लाकिज हो जाता है 


इसके वजह से रक्त का जो प्रवाह होता है वो काम हो जाता है इसके वजह से हार्ट अट्टकक की संभवन रहती है 

हार्ट ब्लाकिज के प्रकार | Types of heart blockages

हार्ट ब्लाकिज के 3 प्रकार है 

कम्प्लीट हार्ट अट्टकक 

सेकंड डिग्री हार्ट अट्टकक 

थर्ड डिग्री हार्ट अट्टकक 

ये तीन प्रकार के हार्ट अट्टकक होते है 

How to Check Heart Blockage at Home | घर पर हार्ट ब्लॉकेज की जांच कैसे करें

चेस्ट मैं दर्द होना 

ये 1 सामान्य लक्षण है जब चेस्ट मैं दर्द होता है तो आप समझ जाए की आपको हार्ट अटकक की समस्या हो सकती है। 

इसलिए चेस्ट पैन हो रहा हो तब तुरंत डॉक्टर को दिखाए। 

संस लेने मैं कठनाई हो

संस लेने मैं अगर कठनाई हो रही हो तो हार्ट ब्लाकिज की समस्या हो सकती हैं 

थकान

अगर आप छोटी-मोटी क्रिया करने के बाद भी ज्यादा थकान महसूस करते हैं तो आपको यह एक लक्षण हो सकता है कि आपको हार्ट ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज करनी पड़ेगी.

उल्टी होना 

हृदय ब्लॉकेज के कारण आपको उल्टी जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए अगर आपको उल्टी जैसा हमेशा लग रहा है और बिना लेने के मैं भी दिक्कत हो रही हूं तो आप डॉक्टर को तुरंत दिखाएंगे।

चक्कर आना

चक्कर आना भी एक समस्या है कि आपको हार्ट ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है, इसलिए चक्कर आ रही हो तो उसको नजरंदाज न करें।

सांसे बढ़ाना कम होना 


सांसों का कभी भी खराब होना या कम हो जाना एक समस्या है कि आपको हार्टब्लॉकेज की समस्या हो सकती है।

इसलीये सांसो को हमेशा 1 समन ही होना चाहिए।

  • लक्षण

  • संभावित कारण

  • क्या करें

  • चेस्ट में दर्द होना

  • हार्ट अटैक

  • तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

  • सांस लेने में कठिनाई

  • हार्ट ब्लॉकेज

  • तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

  • थकान (छोटे कार्यों के बाद भी)

  • हार्ट ब्लॉकेज

  • डॉक्टर की सलाह लें और नियमित व्यायाम करें

  • उल्टी होना

  • हार्ट ब्लॉकेज

  • तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

  • चक्कर आना

  • हार्ट ब्लॉकेज

  • डॉक्टर की सलाह लें

  • सांसें बढ़ाना कम होना

  • हार्ट ब्लॉकेज

  • तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

हार्ट ब्लॉकेज के कारण | Causes of heart blockage


हार्ट ब्लॉकेज वैसे तो बहुत कारण हो सकता है, अंदर से कहीं न कहीं 

एथेरोस्क्लेरोसिस 

ये एक ऐसा लक्षण है, इसके कारण धमनिया एक जगह जमा हो जाती है और इसके कारण ब्लॉकेज हो जाता है। इसलिए इसपर आपको ध्यान देना पड़ेगा।

थ्रोम्बोसिस 

थ्रोम्बोसिस मतलब धमनियो को जमाव हो जाना इस्से खून जमा हो जाता है थम सा जाता है।

सूजन 

Inflammation Ke karan bh ye samsya ho sakti hai jaise ki inflammation ke karan in Hindi 

सूजन के कारण हार्ट ब्लॉकेज की समस्या भी हो सकती है।

हार्ट ब्लॉकेज कैसे ठीक होगा 


हार्ट ब्लॉकेज है तो आप सब डायग्नोसिस करके पता लगा सकते हैं 

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी

ईसीजी करने के बाद आपको हार्ट की जो गतिविधि होती है उसका पता चलता है और हृदय कितने जोरो से धड़क रहा है और नहीं धड़क रहा इसके संकेत आपको मिलते हैं .

हॉल्टर मॉनिटरिंग 

हॉल्टर मॉनिटरिंग से आप पता लगा सकते हैं इस ऐप रोज की जिंदगी के ईसीजी जैसा रिकॉर्डिंग होता है तो पता चल जाता है।

3डी-ईसीजी 

अब डॉक्टर ने एक नई तकनीक ढूंढी है जैसे कि 3डी ईसीजी में भी हृदय में मुख्य रुकावट हो तो तुरंत पता चल जाता है।

ब्लड टेस्ट

कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स की जानकारी पाने के लिए मुख्य ब्लड टेस्ट ज्यादा फायदेमंद है।

स्ट्रेस टेस्ट

इसको डोपामाइन टेस्ट भी कहा जाता है, इस्सेस स्ट्रेस कितना है पता चलता है और स्ट्रेस टेस्टिंग इस्से नाम दिया गया है।

  • टेस्ट का नाम

  • टेस्ट का उद्देश्य

  • इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (ECG)

  • हृदय की विद्युत गतिविधि को मापता है, अनियमित धड़कन और अन्य समस्याओं का पता लगाता है।

  • हॉल्टर मॉनिटरिंग

  • 24-48 घंटों के लिए हृदय की गतिविधि को लगातार रिकॉर्ड करता है, अनियमित धड़कन और अन्य समस्याओं का पता लगाता है।

  • 3D-ECG

  • हृदय की संरचना और विद्युत गतिविधि का 3D इमेज प्रदान करता है, हृदय में रुकावट का पता लगाने में मदद करता है।

  • ब्लड टेस्ट

  • कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को मापता है, हृदय रोग के जोखिम का आकलन करता है।

  • स्ट्रेस टेस्ट

  • हृदय पर व्यायाम का प्रभाव मापता है, हृदय रोग का पता लगाने में मदद करता है।

Heart  ब्लॉकेज के उपचार | Treatments for heart blockage

 Heart अगर ब्लॉक कीजिए तो ऐसी समस्या में आपको डॉक्टर से ही कैंसिल करना पड़ेगा यह कोई घरेलू उपाय नहीं है तो आप डॉक्टर को जाने के बाद कुछ दवाइयां वह देगा वह कुछ इस तरह होगी.

ब्लड थिनर्स और अंतिम प्लेटलेट दवाइयां

यह जो दवाइयां होती है यह दवाइयां आपका ब्लड को पतला करने में मदद करती है हार्ट ब्लॉकेज में एक ही समस्या होती है कि आपका  खून जो है वह गधा हो जाता है उसको आपको पतला केला पड़ेगा और वो सब एंटी प्लेटलेट दवाइयाँ ही काम कर सकती है।

बीटा ब्लॉकर्स 

बीटा ब्लॉकर्स दवाइयाँ भी हार्ट ब्लॉकेज मुख्य काम आती है ज्यादा रक्तदाब हो तो उसे नियंत्रित करने के लिए मुख्य बीटा ब्लॉकर्स दवाइयाँ मदद करती हैं।

एंजियोप्लास्टी

रक्त वाहिकाओं को खोलने के लिए यह प्रक्रिया की जाती है, जिससे हृदय में ब्लॉकेज की समस्या ठीक हो जाती है।

कार्डियक बायपास सर्जरी

कार्डियक बायपास सर्जरी रक्त परिसंचरण को सुधारने के लिए की जाती है।

डायलिसिस और हृदय प्रत्यारोपण

जब समस्या बढ़ जाती है, तो उस समय हृदय का प्रत्यारोपण या डायलिसिस करना पड़ता है।
यह सबसे महंगा इलाज है।

नियमित मेडिकल चेकअप

जब आपको लगे कि हृदय में ब्लॉकेज की समस्या है, तो नियमित रूप से मेडिकल चेकअप करवाएँ और लगातार स्थिति की निगरानी करें।

बिना सर्जरी के हार्ट ब्लॉकेज कैसे खोलें?

हृदय ब्लॉकेज से बचने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं जैसे कि अच्छा खानपान, व्यायाम और ध्यान (मेडिटेशन)।

स्वस्थ आहार

जब आप अच्छा आहार लेने लगते हैं तो आपका हृदय स्वस्थ रहता है, इसलिए हमेशा पौष्टिक आहार लें और अधिक से अधिक फल खाएँ।

व्यायाम

प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। इससे हृदय की सभी समस्याओं से बचाव होता है, इसलिए नियमित रूप से अच्छे से व्यायाम करें।

तंबाकू और शराब का सेवन न करें

तंबाकू और शराब का सेवन न करें। इनसे हृदय की समस्याएँ जल्दी उत्पन्न हो सकती हैं। तंबाकू का सेवन आपको इस समस्या के करीब जल्दी ले जाता है।

तनाव न लें

लोग अक्सर तनाव लेते हैं, जिससे यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। इसलिए तनाव कम करें। ध्यान (मेडिटेशन) करें, इससे तनाव कम होता है।

निष्कर्ष

हृदय ब्लॉकेज के लक्षणों के बारे में आज हमने विस्तार से समझा है। साथ ही, इससे कैसे बचा जाए और क्या सावधानियाँ बरती जाएँ, इसके बारे में भी जाना। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Frequently Asked Questions 

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा दिल ब्लॉक हो रहा है?

कुछ लक्षण है जैसे कि बार बार सीने में दर्द होना थकावत होना इसे पता चलता है।

हार्ट की ब्लॉकेज खोलने के लिए क्या खाना चाहिए?

हार्ट की ब्लॉकेज खोलने के लिए हमेशा ज्यादा तर अच्छा खाना खाएं और जंक फूड से बचें।

हार्ट ब्लॉकेज का सबसे अच्छा इलाज क्या है?

हार्ट ब्लॉकेज का अच्छा इलाज एंजियोप्लास्टी है।

क्या चलने से हार्ट ब्लॉकेज कम हो सकता है?

हा रोजाना अगर आप चलते हैं तो आपके शरीर में मियां ज्यादा रक्त दौड़ता है और ब्लॉकेज की समस्या ठीक हो जाती है


Also Read - 

Comments